Surprise Me!

UP में Criminals पर कैसे लगी लगाम, CM Yogi Adityanath ने बताया | SP | Congress | वनइंडिया हिंदी

2025-08-21 19 Dailymotion

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपराध और अपराधियों को लेकर बड़ा बयान दिया, एटा (Etah) में उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए सरकार की नीतियां स्पष्ट और नीयत साफ हो। सीएम ने कहा कि अपराध और अपराधियों के यदि प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम करने की इच्छाशक्ति हो, तो विकास के परिणाम दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि.. 8-9 साल पहले, एटा (Etah)में माफिया और अपराधियों का बोलबाला था, सत्ता के संरक्षण में, उन्होंने गरीबों की जमीनों पर अतिक्रमण किया.। गरीबों की कोई सुनवाई नहीं होती थी, इतना ही नहीं कांग्रेस (Congress) के शासन में लोग घर नहीं बना सकते थे; उन्हें सीमेंट चोरी-छिपे खरीदना पड़ता था... योगी आदि्त्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (SP) पर भी हमला बोला।

#cmyogioncrime #cmyogi #upcmyogi #yogioncriminals #cmyoginews #cmyogiadityanath #yogionmafiadon #yogioncongress, #yogionSamajwadiparty #akhileshYadav

~CO.360~HT.408~ED.110~